दिल्ली से स्कूटी चलाकर युवक पहुँचा  प्रयागराज 

दिल्ली से स्कूटी चलाकर युवक पहुँचा  प्रयागराज 


 (युवक को घर में किया गया क्वारंटाइन )


शंकरगढ़/प्रयागराज। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भयभीत एक युवक बुधवार को स्कूटी चला कर दिल्ली से शंकरगढ़ पहुँचा  गया। युवक के मोहल्ले में पहुँचने  पर गाँव  वालों ने एतराज जताया और बात हाथा पाई तक पहुँच  गई। हालाँकि  लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शान्त  कराया।
शंकरगढ़ के अतरी कसौटा का रहने वाला कृष्णकांत साकेत 20 वर्ष पुत्र राम दुलारे साकेत दिल्ली में काम करता है। यह युवक दो दिन पहले स्कूटी से दिल्ली से शंकरगढ़ के लिये चल दिया और बुधवार को सुबह गाँव पहुँचा ।उसने अपने आने की जानकारी उप जिलाधिकारी बारा संदीप भागिया को दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी बारा ने शंकरगढ़ सीएससी के अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह व टीम को गाँव  भेजा। डॉक्टरों ने युवक की प्राथमिक जाँच  की, जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गये। फिर भी एहतियात बरतते हुए डॉक्टरों ने उसे 14 दिन के लिए स्थानीय स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने का प्रबंध किया, लेकिन युवक तैयार नहीं हुआ और मामले की गम्भीरता  को देखते हुए उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया, तहसीलदार बारा राम विशाल शर्मा, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पाण्डेय  युवक के घर पहुँचे  और अफसरों ने बीमारी की भयावहता के प्रति जागरूक करते हुए युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने को  कहा, लेकिन युवक नहीं माना। जिस पर 
उप जिलाधिकारी भागिया ने युवक को अपने ही घर में अलग से रहने की सलाह दी,तब युवक ने बात मान ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर दवा का छिड़काव किया और कोरोना के बचाव के तरीके बताये। साथ ही हेल्पलाइन नंबर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तत्काल सम्पर्क  करें।